अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में नया खुलासा हुआ है। सुशांत के शव का पोस्टमार्टम करने का दावा करने वाले रूपकुमार शाह का कहना है कि उन्होंने जब सुशांत का शव देखा तो यह आत्महत्या का मामला नहीं लगा। उनके शरीर पर चोट के निशान थे। वह अपने सीनियर के पास गए, लेकिन सीनियर ने कहा कि हम बाद में इस पर चर्चा करेंगे। रूपकुमार शाह मुंबई के कूपर अस्पताल की मोर्चरी (मुर्दाघर) के सेवक हैं। सुशांत की मौत के ढाई साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। मुंबई पुलिस ने आत्महत्या करार दिया था, लेकिन परिजनों का कहना है कि सुशांत की हत्या की गई थी। वहीं अब रूपकुमार शाह ने भी शरीर पर चोट के निशान होने की बात कही है।
रूपकुमार शाह ने कहा, ‘जब मैंने सुशांत सिंह राजपूत का शव देखा तो यह आत्महत्या का मामला नहीं लगा। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। मैं अपने सीनियर के पास गया लेकिन उन्होंने कहा कि हम बाद में इस पर चर्चा करेंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या लिखना है ये हमारा काम नहीं है ये काम डॉक्टर का है।’ शाह ने कहा उसे न्याय मिलना चाहिए। सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर देखकर हर कोई बता सकता है कि उनका मर्डर किया गया था। अगर जांच एजेंसी मुझे फोन करेगी तो मैं उन्हें ये भी बता दूंगा। हालांकि रूपकुमार के दावे को लेकर अभी तक कूपर अस्पताल की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, आदित्य ठाकरे को जेल जाना होगा
वहीं, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने फिर कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर दिशा सालियान की हत्या हुई है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को जेल जाना पड़ेगा। दिशा सालियान की मौत मामले में आदित्य का नाम सामने आ रहा है। उसे बख्शा नहीं जाएगा। आज नहीं तो कल उसे जेल जाना पड़ेगा। दिशा सालियान महाराष्ट्र की बेटी थी, उस पर तुमने अत्याचार किए। उसकी हत्या की है। हत्या की जगह तुम मौजूद भी थे। इसलिए तुम्हें छोड़ा नहीं जाएगा। यह भी ध्यान रहे कि राज्य में शिंदे-फडणवीस की सरकार है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या हुई है। सुशांत सिंह की मैनेजर दिशा सालियान की भी हत्या की गई थी। उन्होंने कहा कि इस मामले की जिन अधिकारियों ने जांच की थी, वे अब वहां नहीं हैं। बहुत जल्द इस मामले का पर्दाफाश वही डॉक्टर और पुलिस अधिकारी करेंगे।
टिप्पणियाँ