हिंदू अभी नहीं जागा तो डायनासोर की तरह हो जाएगा विलुप्त!

Published by
रितेश कश्यप

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे डॉ यदुनाथ पांडे ने कहा है कि हिंदुओं पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। चाहे कंवर्जन करने वाले ईसाई मिशनरी हों, कट्टरपंथी मुसलमान हों या फिर तुष्टिकरण करने वाली सरकारें हों, ये सब हिंदुओं को ही दबाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूतना ने माता का वेश बनाकर भगवान श्री कृष्ण की हत्या करने की योजना बनाई थी, उसी तरह से ईसाई मिशनरी और जिहादी तत्व गुप्त एजेंडे के तहत हिंदुओं को चोट पहुंचा रहे हैं। ये लोग भोले-भाले और गरीब हिंदुओं को दिग्भ्रमित कर अपने जाल में फंसाते हैं और उन्हें हिन्दू समाज से काटने का प्रयास करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्भाग्य से ऐसे तत्वों को सेक्युलर सरकारों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन सब का मुकाबला हिंदुओं को एकजुट होकर करना होगा, नही तो डायनासोर की तरह हिंदू समाज भी विलुप्त हो जाएगा।इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि त्रेतायुग में भगवान राम आए थे, द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने समाज का कल्याण किया था और कलयुग में सिर्फ एक ही मंत्र कारगर है और वह मंत्र है ‘संघे शक्ति कलियुगे’।

 

डॉ पांडे 25 दिसंबर को झारखंड के रामगढ़ में आयोजित तुलसी पूजन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि तुलसी पूजन कार्यक्रम के बाद यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि हर घर में तुलसी पूजन हो जिससे पूरे रामगढ़ में हिंदू समाज संगठित हो सके।

तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन एकल अभियान, रामगढ़ अंचल द्वारा मारवाड़ी धर्मशाला में किया गया था। डॉ पांडे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामगढ़ के संघचालक शत्रुघन प्रसाद ने कहा कि आज के समय की मांग है कि सारी शक्तियों को संगठित किया जाए। इसमें नित्य शक्ति, सुप्त शक्ति, सज्जन शक्ति और समविचारी शक्ति को एक करने की आवश्यकता है।

एकल अभियान के भाग अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि यह तुलसी पूजन तक ही सीमित ना हो बल्कि गाँव के हर घर तक तुलसी पहुंचे इसकी जिम्मेदारी एकल अभियान के कार्यकर्ताओं की ही है। उन्होंने कहा कि आज के दिन गुरु गोविंद के 2 पुत्रों फतेह सिंह और ज़ोरावर सिंह को भी याद करने का दिन है जिसे मुगलों ने दीवारों पर चुनवा दिया था।

स्वामी दिव्यज्ञान महाराज ने कहा कि एकल अभियान अदभुत कार्य कर रहा है। उन्होंने झारखंड की मूल समस्या पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि आज झारखण्ड में जनजातीय समाज मे मतांतरण जोरों पर है। इस विषय पूरे राष्ट्रवादी विचार के संगठनो को अब खुलकर विरोध करना चाहिए।

अमरेंद्र विष्णुपुरी ने तुलसी की महिमा बताते हुए कहा कि हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा सदियों से होती आ रही है। तुलसी के पत्तों में औषधीय गुण के साथ-साथ कई धार्मिक गुण भी विद्यमान हैं। कहा कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर में कभी भी अशांति नहीं रहती, उस घर में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा सदैव रहती है।

कार्यक्रम के आरंभ में एकल अभियान की कार्यकर्ता रीता कुमारी और सुनीता कुमारी के द्वारा भजन एवं हनुमान चालीसा की प्रस्तुति की गई।

इस अवसर पर राष्ट्रीय पदाधिकारी ज्ञान ब्रह्म पाठक और एकल के संभाग प्रमुख चेतन अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Share
Leave a Comment

Recent News