यूपी के मुरादाबाद और रामपुर जिले में क्रिसमस की प्रार्थना सभा में भोले-भाले हिंदुओं को बरगला कर उनका मतांतरण कराए जाने का मामला सामने आया है। दोनों जगह हिंदू संगठनों ने विरोध करके आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक पटवाई थाना क्षेत्र के सोहना गांव में टेंट लगाकर करीब 100 हिंदुओं को ईसाई बनाया जा रहा था। मतांतरण कराए जाने की खबर मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पहुंचे। पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पादरी पोलूस मसीह से पूछताछ की और वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ की। फिर पादरी को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
इस घटना की सूचना देने वाले बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने पादरी पोलूस मसी के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा तीन और 5 (1) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल पादरी को जेल भेज दिया गया है।
इधर, मतांतरण की दूसरी घटना रामपुर जिले की है, जहां मिलक कोतवाली क्षेत्र में मतांतरण कराने के उद्देश्य से 30-40 लोगों को बस से दिल्ली ले जाया जा रहा था। जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बस को रोककर हंगामा किया। इस मामले में भी विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिवदेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
टिप्पणियाँ