चीन आज कोरोना की जबरदस्त चपेट में है। लेकिन चीन सरकार द्वारा इससे हो रही मौतों के आंकड़ों और बदतर होती जा रही परिस्थितियों को लाख छुपाने के बावजूद असलियत सामने आती जा रही है। समाचार पत्रों से लेकर टीवी चैनलों तक में चीन में कोरोना विस्फोट के सचित्र समाचार दिखाई दे रहे हैं। बीजिंग की इसे लेकर चिंता इतनी बढ़ गई है कि बदहवासी में वह अपनी सीमाएं सील कर रहा है, जिससे वहां के संक्रमण को काबू किया जा सके।
ताजा समाचार मिला है कि चीन सरकार ने म्यांमार सीमा से लगते अपने रुइली शहर में लोगों की निगरानी बढ़ा दी है। उन पर नजर रखी जा रही है जिसके लिए निगरानी कैमरे और अलार्म सिस्टम तक लगाए गए हैं। इतना ही नहीं, सीमा पर मोशन सेंसर तथा बिजली के झटके से युक्त तार लगाए गए हैं। लेकिन इतना सब करके भी कोरोना की भयावहता कम हो सकेगी, इसमें संदेह है। उधर, अमेरिका ने आरोप लगाया है कि चीन कोरोना से होने वाली मृत्यु के आंकड़े छुपा रहा है, वह सही आंकड़े और जानकारी साझा नहीं कर रहा है।
सब जानते हैं कि चीन में कोरोना की महामारी ने पूरी दुनिया में हड़कम्प मचाया हुआ है। एक एक करके चीन के अधिकांश बड़े शहर कोविड प्रकोप की चपेट में आते जा रहे हैं। वहां अस्पतालों में क्षमता से ज्यादा मरीज पहुंच चुके हैं। कब्रिस्तानों में अंतिम क्रिया के लिए परिजनों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
सीमा पर मोशन सेंसर तथा बिजली के झटके से युक्त तार लगाए गए हैं। लेकिन इतना सब करके भी कोरोना की भयावहता कम हो सकेगी, इसमें संदेह है। उधर, अमेरिका ने आरोप लगाया है कि चीन कोरोना से होने वाली मृत्यु के आंकड़े छुपा रहा है, वह सही आंकड़े और जानकारी साझा नहीं कर रहा है।
इस सबके बीच कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता देखकर चीन सरकार ने सीमाओं को नए सिरे से सील करना प्रारम्भ किया है। बताया गया है कि वहां युन्नान प्रांत के रुइली शहर से सटा जो म्यांमार बॉर्डर है उस पर आने—जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। निगरानी के लिए वहां हर तरह के उपकरण लगाए गए हैं।
रुइली शहर की नगरपालिका ने नोटिस जारी करके बॉर्डर पर आवाजाही फिलहाल रद्द कर दी है। सीमा पार आने—जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है और चालकों को जरूरी कागजात साथ रखने को कहा गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सीमा पर यह बंदोबस्त चीन में कोरोना विस्फोटक के बाद चीनी लोगों को भाग निकलने से रोकने के लिए किया जा रहा है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी सरकार स्थानीय नागरिकों पर जिस तरह की सख्ती कर रही है उसके अनेक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए गए हैं। एक वीडियो में चीनी सैनिकों को चीन—म्यांमार सीमा पर लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए अवरोधक लगाए जाते देखा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि रुइली चीन का सीमावर्ती शहर होने के साथ ही चीन का दूसरा सबसे बड़ा कारोबारी बंदरगाह भी है। ध्यान रहे कि चीन ने पिछले साल भी कई देशों से सटी अपनी सीमाएं सील की थीं।
टिप्पणियाँ