नई दिल्ली। चीन सहित कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश में टीकाकरण को गति देने के लिए भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन इनकोवैक को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल कर लिया गया है। इंट्रानेजल वैक्सीन इनकोवैक (बीबीवी154) को गुरुवार को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। इसे 18 वर्ष या उसे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक के मुताबिक इनोवैक दुनिया की पहली इंट्रानेजल वैक्सीन है, जिसे प्राइमरी सीरीज और हेटेरोलॉगस बूस्टर दोनों तरह की मंजूरी मिली है। भारत बायोटेक ने वैक्सीन इनकोवैक को वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर बनाया है। यह सबसे पहले प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध होगी। इसे सूई की जगह नाक से ड्रॉपर से दिया जाएगा।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि इसे आज से यानि शुक्रवार से कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। जिन लोगों ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन ली है वे इसे एहतिहाती (बूस्टर) डोज के रूप में ले सकेंगे। शुक्रवार से यह कोविन एप पर भी आ जाएगा।
टिप्पणियाँ