कहते हैं विद्यालय शिक्षा का मंदिर होते हैं। यहां धर्म और मजहब नहीं, बल्कि इंसानियत का पाठ पढ़ाया जाता है। स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे एक साथ पढ़ते हैं और सब मिलजुलकर रहते हैं, लेकिन जब स्कूल में किसी विशेष समुदाय की प्रार्थना करवाई जाए तो सवाल उठना लाजमी है। बरेली के फरीदपुर परा मोहल्ले में स्थित कंपोजिट कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय में वहां के शिक्षक नायक सिद्दीकी पर आरोप है की वो मुस्लिम विधि से प्रार्थना करवाते हैं। स्कूल के प्रार्थना का 16 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अल्लामा इकबाल की नज़्म “लब पे आती है दुआ बन कर तमन्ना मेरी, मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको” प्रार्थना करवाई जा रही है।
वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने फरीदपुर थाने में तहरीर दी है, जिसमें आरोप लगाया है कि स्कूल में अध्यापक नायक सिद्दीकी और वजरूद्दीन द्वारा जानबूझकर हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुचाने की नियत से सुबह बच्चों (छात्र-छात्राओं) को मुस्लिम विधि से प्रार्थना करवाई जा रही है।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना फरीदपुर के एक मोहल्ले में एक सरकारी स्कूल है, जिसमें निर्धारित प्रार्थना के अतिरिक्त कम्युनिटी विशेष प्रार्थना का वीडियो प्राप्त हुआ है। इस संदर्भ में थाना फरीदपुर पर शिकायत प्राप्त होने पर मामला दर्ज किया गया है। संबंधित विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है। इस संदर्भ में जो जानकारी प्राप्त हुई है, संबंधित प्रिंसिपल को बीएसए द्वारा निलंबित किया गया है।
प्रभारी बीएसए भानु शंकर ने बताया प्रथम दृष्टया में जो देखा गया उसके आधार पर शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है, जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। जो तथ्य जांच में आएंगे उसके हिसाब से आगे कार्रवाई होगी। कक्षा 3 की हमारी जो उर्दू माध्यम के विद्यालय हैं, वहां किताब चलती है इकबाल सर की प्रार्थना है लव के दुआ से संबंधित है। उन्होंने कहा कि मैंने अभी वीडियो देखा नहीं है, उसे देखकर ही हम जांच के नतीजे पर पहुंचेंगे।
टिप्पणियाँ