यूपी के मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह अवैध मीट का कारोबार करने वाले फरार हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो मांस कारोबार माफिया गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों के साथ उनके तीसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा अर्पित कपूर ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब सात बजे गोवंश वध मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अनस पुत्र ताहिर निवासी नई बस्ती, जावेद पुत्र नासिर कुरैशी व मोहम्मद समीर पुत्र जहीर निवासीगण पायंतीकला कोतवाली डिडोली जिला अमरोहा शामिल है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी रानी नगला खंडेसर लिंक मार्ग से गुजरने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन तीनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और सेंट्रो कार से भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की। कार्रवाई में अनस और जावेद के पैर में गोली जा लगी और वो घायल हो गए।
इस मुठभेड़ में ठाकुरद्वारा पुलिस का एक सिपाही अरुण कुमार भी घायल हुआ है। सीओ ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार तीनों आरोपी गौवंशों के वध मामले में फरार चल रह थे। गोली लगने से घायल हुए अनस और जावेद को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ