दुनिया के कई देशों में फिर से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को दिशा निर्देश जारी किया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक की है। सीएम धामी ने बिंदुवार दिशा-निर्देश देकर कोविड के विषय में सतर्कता बरतने को कहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि जिन लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज नहीं लगी है, उस पर तुरंत फोकस किया जाए। उन्होंने ये भी कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाए और मास्क को अनिवार्य किया जाए। सीएम ने कहा कि क्रिसमस, नव वर्ष जैसे आयोजनों को देखते हुए विशेष सतर्कता जरूरी है, साथ ही साथ विदेश आने जाने वाले सैलानियों पर भी नजर रखी जाए।
सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग से अपेक्षा जताई है कि वो हॉस्पिटल्स में संदिग्ध रोगियों की कॉविड संबंधी जांच भी बराबर की जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड इस संभावित कोविड लहर से बचा रहे, इस बारे में हर व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। बैठक में प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य विभाग के सचिव, डीजीपी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ