छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू को लगातार सफलता मिल रही है। अब भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत एक लाख की इनामी महिला नक्सली केएएमएस अध्यक्ष कुमारी हेमला ने बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया है। सरेंडर करने के लिए वह डीआईजी कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार एवं एसपी सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष पहुंची थी।
आत्मसमर्पित महिला नक्सली वर्ष 2017 में दुगेली थाना गंगालूर के जंगल में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल थी। वर्ष 2010 में तिमेनार पहाड़ी में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल थी। इस घटना में 8 नक्सली भी मारे गए थे, जिनके शव एवं हथियार पुलिस अपने साथ ले गई। आत्मसमर्पण के दौरान सीआरपीएफ 230वीं वाहिनी कमांडेंट दिनेश सिंह, 231वीं वाहिनी कमांडेंट सुरेन्द्र सिंह, एएसपी राम कुमार बर्मन, डिप्टी कमांडेंट आसूचना शाखा सत्यनारायण तंवर, एसडीओपी कुआकोंडा गोविंद सिंह दीवान भी मौजूद रहे।
बता दें कि दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 143 इनामी सहित 567 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
टिप्पणियाँ