धौलपुर : पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड में मंगलवार रात को कंचनपुर थाना इलाके के टोंटरी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अज्ञात हमलावरों ने एक साठ वर्षीय बुजुर्ग पुजारी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं हमलावों ने पुजारी की हत्या के बाद उसके शव के चार टुकड़े कर उसे पार्वती नदी के पास झाड़ियों में फेंक दिया।
बतादें घर वापसी कर हिन्दू बनने के बाद पुजारी पिछले करीब दस सालों से माता के मंदिर में पूजा-अर्चना का काम कर रहा था। पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के टोंटरी गांव के पास पार्वती नदी के किनारे स्थित माता के मंदिर के पुजारी बहावुद्धीन खान की हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने पुजारी के शव के चार टुकड़े कर उन्हें प्लास्टिक की बोरी में भरकर नदी में फेंक दिया। बुधवार सुबह ग्रामीणों को पुजारी की हत्या की जानकारी मिली। जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस केस दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कि माता मंदिर पर पूजा करने वाला मृतक 60 वर्षीय बहावुद्धीन खान पुत्र शेरखान कंचनपुर थाना इलाके के गांव भीमगढ़ का रहने वाला है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक बहावुद्धीन ने मुस्लिम से हिन्दू धर्म में घर वापसी की थी। वह करीब दस सालों से माता के इसी मंदिर पर पूजा अर्चना करता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस संबंध में अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ