27 यूरोपीय देशों के संगठन यूरोपीय संघ ने ‘मेटा’ कंपनी पर सख्त फैसला लेते हुए उस पर ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन व्यापार में नियमों, विशेष रूप से प्रतियोगिता विरोधी नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। यूरोपीय संघ की कार्यकारी इकाई यूरोपीय आयोग ने कल का है कि आयोग ने प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा के सामने ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन व्यापार ‘फेसबुक मार्केटप्लेस’ को फेसबुक के साथ जोड़ने की कोशिश का मामला उठाया है।
27 यूरोपीय देशों के संगठन यूरोपीय संघ ने ‘मेटा’ कंपनी पर सख्त फैसला लेते हुए उस पर ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन व्यापार में नियमों, विशेष रूप से प्रतियोगिता विरोधी नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।
मेटा फेसबुक की मूल कंपनी है और इस पर पहले भी कई तरह के आरोप लगते रहे हैं। इस पर उपभोक्ताओं की निजता में दखल का भी एक आरोप लगाया गया था। यूरोपीय संघ ने इस पर जो ताजा आरोप ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन व्यापार को लेकर लगाया है उसके पीछे उसे लंबे समय से मिलती रहीं शिकायतें हैं। हालांकि ‘मेटा’ ने अपने पर लगे पहले के आरोपों को लेकर भी खास गंभीरता नहीं दिखाई है जबकि इस पर मोटे जुर्माने की तलवार भी लटकती रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यूरोपीय संघ के इस प्रतियोगिता विरोधी नियमों के उल्लंघन का आरोप साबित होने पर फेसबुक को चलाने वाली इस कंपनी के वार्षिक वैश्विक राजस्व की 10 प्रतिशत तक की रकम के बराबर जुर्माना ठोका जा सकता है। यूरोपीय आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ‘मेटा’ कंपनी उन प्रतिस्पर्धी ऑनलाइन वर्गीकृत विज्ञापन कंपनियों पर अनुचित कारोबारी शर्तें भी लगाती है जो फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपनी सेवाओं के विज्ञापन जारी करती हैं।
टिप्पणियाँ