उत्तराखंड सरकार ने यूपी आवास विकास आयुक्त को पत्र भेज कर अयोध्या में राज्य अतिथि गृह के लिए भूमि दिए जाने का अनुरोध किया है। राज्य सरकार ने केदारनाथ में भी राज्य अतिथि गृह बनाए जाने की स्वीकृति दे दी है।
अयोध्या में भविष्य में तीर्थ यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए उत्तराखंड सरकार, राज्य के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वहां अपना अतिथि गृह बनाना चाहती है। धामी सरकार ने यूपी के आवास विकास आयुक्त को भूमि दिए जाने के लिए पत्र लिखा है।
धामी सरकार, श्रीराम मंदिर के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए वहां अतिथि गृह बनाना चाहती है। राज्य संपत्ति विभाग के शिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि हमने यूपी सरकार से एक एकड़ भूमि तलाशने को कहा है। जमीन मिलने के बाद उस पर निर्माण कराए जाने का फैसला लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम में भी राज्य अतिथि गृह बनाए जाने की योजना को स्वीकृत कर दिया गया है। इस समय केदारनाथ में गढ़वाल मंडल विकास निगम का ही गेस्ट हाउस है और यहां अतिथियों का आना जाना लगा रहता है।
टिप्पणियाँ