जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले से सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों ने सहयोगी के बताए स्थान से हथियार व गोला बारूद भी बरामद किए हैं।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और सेना की 32 आरआर टीम ने एक विशेष इनपुट के आधार पर अभियान चलाया गया। इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक सहयोगी मोहम्मद इशाक लोन की गिरफ्तारी हुई। वह ग्राम नदिहाल पुलिस स्टेशन पंजल्ला सोपोर गांव चकलू बारामूला का निवासी बताया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार सहयोगी के खुलासे पर चकलू जियारत, ग्राम चकलू के पास से हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी की गई, जिसमें एक कैनिस्टर आईईडी, एक पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन, 18 राउंड पिस्टल और 8 मीटर बिजली का तार शामिल है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बारामूला पुलिस थाने में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
टिप्पणियाँ