सहारनपुर में साल भर से ज्यादा समय हो गया, लेकिन खनन माफिया गैंगस्टर हाजी इकबाल अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पूर्व एमएलसी इकबाल का सारा खानदान इस वक्त जेल में है। हाजी इकबाल पर पुलिस ने उसके पूर्व साझेदार रहे अमित जैन पर प्राण घातक हमला करवाने के आरोप में एक और मामला दर्ज किया है।
पिछले साल भर से यूपी की सहारनपुर पुलिस गैंगस्टर हाजी इकबाल का सुराग नहीं लगा पाई है। हाजी के पूर्व एमएलसी भाई महमूद अली को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था और उसके बेटे, भतीजे और अन्य साथी जेल में बंद हैं, लेकिन हाजी इकबाल का कहीं भी पता नहीं चल पा रहा है।
हाजी इकबाल की फरारी पर पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ है, उसकी संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। उस पर सरकार का टैक्स और जुर्माना नहीं चुकाने का आरोप है। साथ ही महिला के साथ दुष्कर्म करने, सरकारी जमीनों पर कब्जा करने, नदियों से सरकारी राजस्व की चोरी करने जैसे आरोप भी हैं और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। हाजी इकबाल के वकीलों ने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक उनकी अग्रिम जमानत की अर्जियां लगाई, लेकिन उन्हें कहीं से राहत नहीं मिली है।
हाजी इकबाल के कारोबार में साझेदार रहे अमित जैन पर पिछले दिनों हमला हुआ था। अमित जैन ने इकबाल परिवार पर धोखे से कागजात बना कर अवैध काम करने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने अब अमित जैन की तहरीर पर एक मामला और दर्ज कर लिया है। एसएसपी डॉ विपिन ताडा के मुताबिक हाजी इकबाल के जुर्म के आरोपों की सूची बहुत लंबी है पुलिस के टीम लगातार उसकी तलाश में दबिश मार रही है। आज नहीं तो कल उसकी गिरफ्तारी जरूर होगी।
टिप्पणियाँ