अर्जेंटीना के फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद आगजनी, तोड़फोड़ और जानलेवा हमलों से सहमा फ्रांस, 14000 पुलिसकर्मी तैनात

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान फ्रांस हिंसा और उपद्रव को लेकर काफी चर्चा में रहा

Published by
SHIVAM DIXIT

कतर के दोहा में फीफा विश्व कप-2022 के फाइनल मुकाबले में फ्रांस की हार से फुटबाल प्रेमियों के दिल टूट गए। हारने का यह गम हिंसा में तब्दील हो गया। गुस्साए लोगों ने तमाम वाहनों को फूंक दिया। देश के अलग-अलग हिस्सों में दंगे जैसे हालात हैं। अर्जेंटीना के हाथों मिली करारी हार के बाद पेरिस में गुस्साए लोग सड़कों पर आ गए।

उल्लेखनीय है कि लियोनेल मेस्सी के कमाल से अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैम्पियन बना। खिताब जीतने पर अर्जेंटीना सहित मेस्सी के समर्थक जश्न में डूब गए हैं। मगर अपनी हार को फ्रांस के लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे। हिंसक प्रशंसकों को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े। जिसके चलते फ्रांस भर में 14000 पुलिस अधिकारी तैनात किए गए है।

फ्रांस के अलग-अलग शहरों से हिंसा की खबरें आईं। पेरिस और लॉयन जैसे शहरों में लोगों ने गाड़ियों में आग लगा दी। जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। उपद्रवियों को रोकने के लिए वहाँ बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है। वहीं हिंसक लोग सड़कों पर तोड़फोड़ करते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं।

कथिततौर पर पुलिस ने इस हिंसा मामले में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कैसे पुलिस उपद्रवियों को अपने साथ घेरकर ले जाती दिख रही है।

बता दें कि फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान हिंसा और उपद्रव को लेकर चर्चा में रहा है। इससे पहले जब मैच में मोरक्को के खिलाफ फ्रांस ने जीत दर्ज की थी तब मोरक्को फैन्स ने जमकर उपद्रव मचाते हुए कई जगह तोड़फोड़ कर आगजनी की थी। मोरक्को फैन्स के उपद्रव के चलते एक 14 के बच्चे की भी मौत हो गई थी।

Share
Leave a Comment
Published by
SHIVAM DIXIT