प्रतीकात्मक चित्र
मध्यप्रदेश के इंदौर में एक मंदिर में शख्स द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है, जहां लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान घंटी उर्फ वसीम के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार आरोपी वसीम ने प्रकाश नगर के विश्वेश्वर महादेव मंदिर में अश्लील हरकत की थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
संयोगिता गंज थाना के SHO तहजीब काजी ने कहा कि सूचना मिली थी कि प्रकाश नगर में एक मंदिर में एक अज्ञात व्यक्ति ने अश्लील हरकत की है। लोगों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज़ कर जांच की गई। वहां उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज और अन्य तरीकों से जांच के बाद आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है, उसका नाम घंटी उर्फ वसीम है। आरोपी के फोन और उसकी गतिविधियों की जांच जारी है।
Leave a Comment