प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज (रविवार) मेघालय और त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। परियोजनाओं में आवास, सड़क, कृषि, दूरसंचार, आईटी, पर्यटन और आतिथ्य सहित कई क्षेत्र शामिल हैं। शिलांग में प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। परिषद का औपचारिक रूप से उद्घाटन 07 नवंबर, 1972 को हुआ था।
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:30 बजे स्टेट कन्वेंशन सेंटर शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 2450 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वो उमसावली में आईआईएम शिलांग के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। वह तीन राज्यों मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में चार अन्य सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
मोदी मेघालय में मशरूम विकास केंद्र में स्पॉन प्रयोगशाला और एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और असम में 21 हिंदी पुस्तकालयों का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों में छह सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वह तुरा और शिलॉन्ग टेक्नोलॉजी पार्क फेज-2 में इंटीग्रेटेड हॉस्पिटैलिटी एंड कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला भी रखेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद अगरतला की यात्रा करेंगे और अपराह्न करीब 2:45 बजे सार्वजनिक समारोह में 4350 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री आनंदनगर में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट और अगरतला गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे।
टिप्पणियाँ