अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ रिलीज से पहले ही जमकर विरोध हो रहा है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के विरुद्ध मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में शनिवार को शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है, जिसे लेकर देश में काफी असंतोष फैला हुआ है। इसलिए लोगों को भगवा रंग की बिकिनी पहन कर बेशरम रंग गाने का जोरदार विरोध किया है। इसी वजह से शनिवार को साकीनाका पुलिस स्टेशन में हिंदू संगठनों ने मामला दर्ज करवाया है।
इस फिल्म का विरोध हिंदू संगठन ही नहीं, बल्कि मुस्लिम संगठन भी कर रहे हैं। इसी वजह से इस फिल्म को उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश सरकार ने प्रतिबंधित करने का विचार कर रही है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में भी फिल्म को लेकर जमकर विरोध हो रहा है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी साफ कह चुके हैं कि फिल्म के गाने में प्रयुक्त की गई वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं यह निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों और वेशभूषा को ठीक करें। नहीं तो मध्यप्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए? यह विचारणीय प्रश्न होगा।
टिप्पणियाँ