मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर राजनीतिक हमला बोला और कहा कि भारतीय सैनिकों के लिए मनोबल तोड़ने वाले शब्द बोल कर उन्होंने सेना का अपमान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा उनसे और उम्मीद भी क्या की जा सकती है।
जिस पार्टी के नेता, राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम से चीन से फंडिंग लेते हो,उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। वो चीन के पक्ष में बोलेंगे क्योंकि उन्हे फंडिंग मिली हुई है।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने ये बयान दिया था कि चीनी सैनिकों से अरुणाचल में भारतीय सैनिक पिटते रहे।
सीएम धामी ने कहा कभी भी देश का विपक्ष ऐसे बयान नहीं देता जो सेना का ,सैनिकों का मनोबल गिराता हो। जब भी देश पर कोई हमला हुआ समूचा देश एक आवाज में खड़ा होता है और सेना का मनोबल बढ़ता है। जो वीडियो सामने आए है उससे देख कर हमे अपनी सेना और सीमा रक्षा पर डटे सैनिकों पर गर्व होना चाहिए।
सीएम धामी ने कहा कि हमने ऐसे विपक्षी नेताओं की सोच पर तरस भी आता है, लेकिन हैरानी भी नही होती क्योंकि उन्होंने चीन की सरकार से पैसा मिला हुआ है। जब देश की सीमा पर चीन के सैनिक हरकत कर रहे थे तो कांग्रेस के ये नेता चीन के अधिकारियों से मुलाकात कर रहे थे।
टिप्पणियाँ