राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने स्कूल रास्ते में एक 17 वर्षीय लड़की पर तेजाब फेंकने की घटना पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने मुख्य सचिव, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सरकार, पुलिस आयुक्त, और सदस्य सचिव, राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरणों को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
आयोग ने मुख्य सचिव को पीड़ित की प्लास्टिक सर्जरी सहित पुनर्वास, परामर्श, मुआवजा, निशुल्क उपचार सुनिश्चित करने को कहा है। रिपोर्ट में ई-वॉलेट के माध्यम से तेजाब की बिक्री और देश के कानून के उल्लंघन में ऐसे प्रतिबंधित पदार्थ की बिक्री के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।
टिप्पणियाँ