यूपी के फतेहपुर जिले में हरिहरगंज चर्च में सामूहिक मतांतरण के मामले में फरार चल रहे बिंदकी के दंपति के घर पुलिस ने गुरुवार को संपत्ति कुर्क की नोटिस चस्पा की। पुलिस को घर में ताला लटकता मिला। पुलिस ने इलाके में मुनादी कराई और आरोपियों के हाजिर नहीं होने पर संपत्ति कुर्क किए जाने की कार्रवाई की चेतावनी दी।
सदर कोतवाली के हरिहरगंज चर्च में सामूहिक मतांतरण में पादरी समेत 56 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में आठ माह बाद भी कई आरोपी फरार चल रहे हैं। हरिहरगंज चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह और कचहरी चौकी इंचार्ज रामनरेश की संयुक्त टीम बिंदकी कोतवाली पहुंची।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मतांतरण के मामले में फरार भानू प्रताप सिंह और उसकी पत्नी अंजू रानी की तलाश में बिंदकी कोतवाली पुलिस फरीदपुर गांव पहुंची। आरोपियों के घर ताला लटका मिला। पुलिस ने चौकीदार और आसपास के लोगों के सामने नोटिस चस्पा की। मुनादी कराई की कोर्ट में हाजिर न होने पर आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। दोनों के हाजिर होने के आदेश कोर्ट ने दिए हैं।
टिप्पणियाँ