बहामास में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सैम बैंकमैन फ्राइड को धर—दबोचा है। सैम दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज में से एक माने जाने वाले ‘एफटीएक्स’ की शुरुआत की थी। लेकिन पिछले दिनों उसने खुद को दीवालिया करते हुए हजारों ग्राहकों के पसीने छुड़ा दिए। इसके पीछे उसने वजह वित्तीय तरलता न होना बताई थी। इससे एफटीएक्स नाम का क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज गत माह मजबूरन ‘दिवालिया’ घोषित कर दिया गया था। बताया गया कि एक ही दिन में सैम को 14.5 अरब डॉलर गंवाने पड़े थे। उसे यह गिरावट उसकी उम्मीदों से कहीं ज्यादा मालूम दी थी। फोर्ब्स पत्रिका का कहना है कि पिछले साल सैम ने 26.5 अरब डॉलर कमाए थे।
एफटीएक्स एक्सचेंज 2019 में बहामास में शुरू किया गया था। तीन साल के अंदर ही इस एक्सचेंज ने 11 नवंबर को खुद को दीवालिया घोषित करने की अपील की थी। कंपनी की तरफ से वजह गिरावट रोकने के लिए पर्याप्त धन न होना बताई गई। उस दौरान कारोबारियों ने सिर्फ 72 घंटे के अंदर एफटीएक्स से 6 अरब डॉलर निकाल लिए थे। इस प्रकरण पर टिप्पणी करते हुए, बहामास के अटॉर्नी जनरल के दफ्तर का बयान बताता है कि बैंकमैन के विरुद्ध आरोपों की आधिकारिक पुष्टि करने के बाद ही उसे गिरफ्तार किया गया है।
बयान में आगे कहा गया कि बैंकमैन को आगे मैनहट्टन से अमेरिका के लिए प्रत्यर्पित किया जाने वाला है। अमेरिकी कानून अधिकारी डेमियन विलियम्स का कहना है कि बहामास के अधिकारियों ने यह कार्रवाई अमेरिका सरकार की अपील पर की है और सैमुअल फ्राइड को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि सैमुअल के वकील मार्क कोहेन ने फिलहाल इस सब पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में बैंकमैन के विरुद्ध अनेक आपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पिछले महीने एफटीएक्स कंपनी के जमीन पर औंधे मुंह आ गिरने के बाद बहामास और अमेरिका की सरकारों ने फ्राइड की आपराधिक जांच करवाई थी। सैम की गिरफ्तारी के अगले ही दिन यानी आज कंपनी के वर्तमान सीईओ जॉन रे को सीनेट की उस समिति के सामने गवाही देनी है जो वित्तीय सेवाओं को देखती है।
11 नवंबर को अपने को दिवालिया घोषित करने वाली कंपनी एफटीएक्स उससे पहले विश्व भर में क्रिप्टोकरेंसी का दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा एक्सचेंज था। लेकिन इस एक्सचेंज पर अपने ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने तथा उनके पैसों का दुरुपयोग करने के भी आरोप लगे हैं। लेकिन सैमुअल फ्राइड ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि उन्होंने कोई सोच—समझकर ग्राहकों के पैसे का दुरुपयोग नहीं किया है।
टिप्पणियाँ