जी20 के ऐतिहासिक मेजबानी में उत्तराखंड को भी दो कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए सुनहरा अवसर होगा। दुनिया के बीस बड़े राष्ट्रों के मंत्रियों, अधिकारियों और उद्योगपतियों का राज्य में आना एक सुखद क्षण होने वाला है।
बीजेपी नेताओं की बैठक में शामिल होने के दौरान पार्टी पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश को जी20 की अध्यक्षता मिलने के ऐतिहासिक मौके पर प्रदेश में इसके दो अन्तरराष्ट्रीय आयोजनों का गौरव हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से ऋषिकेश में होने वाले इन कार्यक्रमों से प्रदेश को अपनी संस्कृति, विचारों एवं सामाजिक पहचान को विदेशों तक पहुंचाने का व्यापक मंच मिलेगा।
बैठक में जी 20 विषय आधारित सत्र में बोलते हुए भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने प्रदेशवासियों को दो कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी। उन्होंने इसे स्थानीय संस्कार, व्यवहार, सभ्यता, प्रबंधन, लोक संस्कृति के प्रचार प्रसार का सुनहरा अवसर बताया। उन्होंने बताया कि जी20 सम्मेलन के पूरे देश में 56 स्थानों पर आयोजन सुनिश्चित हुए हैं। इनमें दो कार्यक्रमों की मेज़बानी उत्तराखण्ड को मिलना सौभाग्य की बात है और इससे उत्तराखण्ड विश्व स्तर पर नई पहचान मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि जी20 की मेजबानी मिलने के दौरान ही उत्तराखंड के जागेश्वर धाम और एफआरआई को विशेष रूप से प्रकाश व्यवस्था से सजाया गया था। सीएम धामी ने कहा कि इन समारोह के विषय स्वरूप पर विस्तृत जानकारी शीघ्र ही साझा की जाएगी। हम इस कार्यक्रम को विश्व स्तरीय बनाने में कोई कमी नहीं होने देंगे। उन्होंने बताया कि इस बारे में शासन और प्रशासन को निर्देशित कर दिया गया है। ऋषिकेश एयरपोर्ट में भी सुविधाएं जुटाने के लिए कहा गया है।
टिप्पणियाँ