कांग्रेस विधायक पर मतांतरण को बढ़ावा देने का आरोप, वनवासी समाज ने किया विरोध, कहा- समाज को तोड़ने वालों पर हो कार्रवाई

'विधायक चन्दन कश्यप के बयान से यह प्रतीत होता है कि वे चाहते हैं कि अधिक से अधिक वनवासी मतांतरण करें। वनवासी समाज इसका पुरजोर विरोध करता है।'

Published by
WEB DESK

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कांग्रेस विधायक पर भाजपा ने मतांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक का मसीही समाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे मसीह समाज में हो रहे अत्याचार और अत्याचार करने वालों के ऊपर कार्रवाई करने समेत कई अन्य बात कर रहे हैं। भाजपा ने इसे मतांतरण को प्रोत्साहित करने वाला कृत्य बताया है।

दरअसल कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप एक दिवसीय प्रवास पर नारायणपुर पहुंचे थे। इस दौरान ग्राम देवगांव में मसीह समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधायक चंदन कश्यप ने आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए बताया कि मैं आप सभी मसीह समाज के साथ हूं इसलिए मैं यहां आया हूं, विधायक चंदन ने मसीह समाज में हो रहे अत्याचार और अत्याचार करने वालों के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही। विधायक चंदन कश्यप का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद जिले में मतांतरण का मामला गरमाया हुआ है। वहीं, सर्व आदिवासी समाज के विभिन्न समुदाय के लोग मतांतरित लोगों को मूल धर्म में लाने समझाइश देकर घर वापसी कराया जा रहा है।

विधायक चंदन कश्यप के इस वीडियो पर गोंडवाना समाज के संरक्षण नारायण मरकाम ने कहा कि गांव के भोले-भाले वनवासी वर्ग के कमजोर लोगों का मतांतरित करने वालों का वनवासी समाज विरोध करता है। मरकाम ने आगे कहा कि विधायक चन्दन कश्यप तुष्टिकरण की राजनीति में वनवासी समाज के पुरखा, परंपरा, सांस्कृतिक विरासत जो मतांतरण के चलते नष्ट हो रही है, उसे अनदेखा कर रहे हैं। उनके दिए गए वक्तव्य से यह प्रतीत होता है कि वे चाहते हैं कि अधिक से अधिक वनवासी मतांतरण करें। वनवासी समाज इसका पुरजोर विरोध करता है व मतांतरण करने एवं समाज को तोड़ने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Share
Leave a Comment