बिहार में मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महागठबंधन उम्मीदवार को 3,645 मतों से हराकर नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी को तगड़ा जवाब दिया है। कुढ़नी उपचुनाव में खुद नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीते दो दिसम्बर को जोरदार प्रचार किया था लेकिन जनता ने यहां जाति की राजनीति को नकारते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी के विकास मॉडल को आदर्श मानते हुए अपना मतदान किया।
कुढ़नी उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा-जदयू में ही था लेकिन विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) की ओर से निलाभ कुमार को खड़ा करा कर मुकाबले को रोचक बनाने की कोशिश की गई। निलाभ कुमार भूमिहार जाति से आते हैं। कुढ़नी में व्यक्तिगत किसी जाति के सबसे ज्यादा मतों की बात करें तो वह भूमिहार ही है। यहां इस जाति के 35 हजार मतदाता हैं। इन सब के बाद भी भाजपा के केदार गुप्ता ने जीत दर्ज कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जो आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के लिए भारी पड़ेगा।
कुढ़नी में किस दल को कितना मत
भाजपा के उम्मीदवार केदार गुप्ता को 76653 मत मिले जबकि जदयू के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को 73008 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा वीआइपी के निलाभ को 9,988, एआईएआईएम के गुलाम मुर्तुजा को 3,202 और नोटा को 4,446 मत प्राप्त हुए। जीत का अन्तर 3,645 रहा।
जातिगत मतदाता
जातिगत मतदाताओं की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा भूमिहार मतदाता 32 से 35 हजार के बीच में हैं। इसके अलावा राजपूत 12 हजार, कायस्थ-ब्रह्मण 10 हजार, वैश्य 35 हजार, पासवान 20 हजार, मुसहर और अन्य 15 हजार जिसे भाजपा का परम्परागत वोटर माना जाता है। मुसलमान 45 हजार, यादव 30 हजार, कुशवाहा 25 हजार और सहनी-रविदास मिलाकर 48 हजार हैं जो भाजपा के कोर मतदाता नहीं हैं।
टिप्पणियाँ