गुजरात में एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं, पीएम मोदी पर है लोगों का विश्वास : राजनाथ सिंह

गुजरात में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है।

Published by
WEB DESK

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान आया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में प्रो-इंकंबेंसी है। हम गुजरात में एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं क्योंकि राज्य के लोगों का पीएम मोदी पर बहुत विश्वास है।

दरअसल, गुजरात में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। अब तक के रुझानों में 182 में से करीब 150 सीटों पर BJP आगे चल रही है। अगर ऐसे ही परिणाम रहे तो बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

बता दें कि आज सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। 182 विधानसभा सीटों पर 1621 उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले होता है। भाजपा के 182, कांग्रेस के 179, आम आदमी पार्टी के 181, एआईएमआईएम के 14 और एनसीपी के 2 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Share
Leave a Comment