गुजरात के मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता पूर्णेश मोदी का कहना है कि बीजेपी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी। बीजेपी को अधिकतम सीटें और उच्चतम मतदान प्रतिशत मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे सभी प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों से भारी अंतर से आगे होंगे। भाजपा की भारी जीत होगी।
BJP will break records. It will get the maximum number of seats &the highest voting percentage. All our candidates will be ahead of their rival candidates by a huge margin. BJP will have a huge victory: Guj Min & BJP candidate from Surat West, Purnesh Modi#GujaratElectionResult pic.twitter.com/XrQgjLfg6c
— ANI (@ANI) December 8, 2022
उन्होंने यह भी कहा कि आज दोपहर तक, सब पता चल जाएगा। बीजेपी बहुत बड़े पैमाने पर जीतेगी। बीजेपी विकास के दम पर राजनीति कर रही है।
Hardik Patel predicts 135 to 145 seats for BJP in Gujarat
Read @ANI Story | https://t.co/kXXWjbCbOg#GujaratElection2022 #GujaratElectionResult pic.twitter.com/GwXVvTNrOD
— ANI Digital (@ani_digital) December 8, 2022
इधर हार्दिक पटेल का कहना है कि गुजरात में बीजेपी को 135 से 145 सीटें मिलेंगी। भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात में काम के आधार पर सरकार बन रही है। पिछले 20 वर्षों में यहां कोई दंगा/आतंकवादी हमला नहीं हुआ। लोग जानते हैं कि बीजेपी उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी। वे कमल का बटन दबाते हैं क्योंकि बीजेपी के तहत उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा। इसने सुशासन किया और इस भरोसे को मजबूत किया। बता दें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे, जिनकी आज मतगणना हो रही है।
टिप्पणियाँ