देश के कई हिस्सों में इन दिनों चोरी छिपे मासूमों के साथ कन्वर्जन का खेल चल रहा है। वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अटल इक्यूबेशन सेंटर में एक युवक को कन्वर्जन को लेकर सऊदी अरब से वाट्सऐप पर मैसेज आया है। बताया जा रहा है कि इस तरह का मैसेज और भी कई लोगों के पास आया है। मैसेज में हैलो लिख कर बात चीत की शुरुआत की गई। उसके बाद लिखा गया “आप इस्लाम के बारे में पूछें , मैं कन्वर्जन में आपकी पूरी मदद करूंगा। आप दिल से इस्लाम को कुबूल करें। कोई सवाल हो तो पूछें।”
सिगरा थाने में युवक मृत्युंजय सिंह की ओर से तहरीर दे दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच साइबर सेल से कराई जा रही है। किसी के ऊपर दबाव बनाना उचित नही है। साइबर जालसाज आखिर संदेश के जरिए चाहते क्या हैं। हर पहलू की जांच होगी।
मृत्युंजय सिंह ने बताया कि चैट में कहा गया बेझिझक इस्लाम के बारे में पूछें। जब मैंने पूछा कि कहां आना होगा – उधर से जवाब आया कहीं नहीं, बस दिल से इस्लाम को कुबूल करें। जब मैंने कहा महादेव और राम को मानना बंद कर दूं? तो जबाब आया – यदि आप मानते हैं ईश्वर एक है तो मुहम्मद पैगंबर उसका सच्चा दूत है, इस्लाम ईश्वर का एक मात्र सच्चा मजहब है। आप एक सच्चे मुस्लिम बन सकते हैं। धरती पर केवल अल्लाह का ही वजूद है।
जब मैंने चैट पर पूछा कहां से बोल रहे हैं ? तो जवाब आया – सऊदी अरब से। मृत्युंजय ने बताया ने बताया कि सॉफ्टवेयर के जरिए मोबाईल पर चैट किया जाता है। केरल में इसका नेटवर्क है। कन्वर्जन का खेल एक साथ कई लोगों को मैसेज भेज कर किया जा रहा है। इसको पकड़ना उतना आसान नहीं है। साईबर क्राइम करने वालों का नेटवर्क है।
Leave a Comment