इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) से पासआउट होने वाले 344 जेंटलमैन कैडिट्स अगली दस दिसंबर को पासआउट परेड के बाद सेना के अधिकारी हो जायेंगे। इनके साथ साथ भारत के दस मित्र राष्ट्रों के 30 कैडेट्स भी पास आउट परेड का हिस्सा होंगे। आईएमए से जारी सूचना के अनुसार इस साल की दस दिसंबर को पासआउट परेड होगी साथ ही ग्रेजुएशन सेरेमनी भी होगी।
आईएमए की जन संपर्क अधिकारी हिमानी पंत के मुताबिक भारतीय सैन्य संस्थान की स्थापना 1932 में हुई थी, पहले यहां साल में केवल 40 सेना के अधिकारी अपनी ट्रेनिंग लेते थे जिनकी संख्या बढ़ कर 1650 हो चुकी है हर छ माह में जेंटलमैन कैडेट्स पीओपी के बाद सेना के कमान में शामिल होते है। अभी तक देहरादून आईएमए से 64145 युवा यहां से ट्रेनिंग लेकर सेना में अधिकारी के रूप में शामिल हो चुके है।
इस साल पड़ोसी देश अफगानिस्तान का कोई कैडेट पास आउट नही हो रहा है।अफगानिस्तान में तालिबान सरकार होने की वजह से अभी तक दोनो देशों के बीच संबंधों को लेकर संशय बने रहने की वजह से वहां से भारत में युवा सैन्य अधिकारी नही आए है।पिछली जून की परेड में अफगानिस्तान के 43 अधिकारी यहां से ट्रेनिंग लेकर जाने वाले आखिरी बैच के सदस्य थे।
बरहाल दस दिसंबर को कुल 344 भारत के और दस मित्र राष्ट्रों के 30 कैडेट्स को अपने अपने देशों की सेना में शामिल होकर देश सेवा सुरक्षा करेंगे। माना जा रहा है कि पासिंग आउट परेड में थल सेनाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में परेड की सलामी लेंगे।
टिप्पणियाँ