टुकड़े-टुकड़े करने वाली मानसिकता ने अपनी 10 साल की बेटी को भी नहीं छोड़ा

पीलीभीत में पिता अनीस, दादा शहजाद, चाचा शादाब ने मिलकर अपनी मासूम बच्ची की हत्या कर पड़ोसी पर लगाया आरोप

Published by
विशेष संवाददाता

यूपी के पीलीभीत में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अमरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में दस साल की लड़की की जघन्य हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले कोई और नहीं, बल्कि लड़की के पिता, दादा और चाचा सहित दो अन्य हैं। जानकारी के मुताबिक अनम नाम की एक लड़की का शव एक खेत में बरामद हुआ। लड़की के परिजनों ने अपने पड़ोसी पर हत्या करने का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। अनम की पिता अनीस, दादा शहजाद, चाचा शादाब की अपने पड़ोसी के साथ मेड़ को लेकर तीन साल से दुश्मनी चल रही थी और झगड़े का मामला कोर्ट में भी चल रहा था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और बाद में परिजनों ने शव को दफना दिया। पुलिस जब हत्या की जांच शुरू की तो उनके सामने एक वीडियो आया, जिसमें लड़की का चाचा शादाब, उसके तड़पते शरीर के आगे बैठा रोते हुए चिल्ला रहा थी कि “तुझे किसने मार दिया” पुलिस को यहीं से शक गहराया और उन्होंने शादाब को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की, पहले तो वो पुलिस को गुमराह करता रहा, फिर वो सब कुछ उगल दिया। इसके बाद पुलिस ने लड़की के बाप, दादा और दो अन्य को हिरासत में लिया, उनके सेलफोन जब्त किए और केस को खोल दिया।

एसपी दिनेश कुमार पी के मुताबिक पुलिस जांच टीम ने वीडियो देखने के दौरान ये पाया कि परिवार वाले उसे अस्पताल ले जाने के बजाय उसके मरने का इंतजार कर रहे थे। इसी आधार पर विलाप करने वाले शादाब को पूछताछ के लिए पकड़ा गया था। एसपी के मुताबिक इनका पड़ोसी से विवाद चल रहा था जिसमें अनीस आरोपी था और उसके खिलाफ तीन साल पहले दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप दर्ज हुए थे।

इस बात का बदला लेने के लिए अनीस के परिजनों ने अनम की हत्या कर उसका आरोप पड़ोसी पर लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस आरोपी पड़ोसी से भी पूछताछ की थी, उससे कुछ हासिल नहीं हुआ, फिर मोबाइल सर्विलांस पर गई तो मामला खुलने लगा।
अनम की हत्या ने एक बार फिर जघन्य मानसिकता के उदाहरण को सामने ला दिया। अपने स्वार्थ के लिए अपनी दस साल की मासूम बेटी की हत्या करने में भी अनीस, दादा शहजाद, चाचा शादाब के हाथ नही कांपे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की के सिर और शरीर पर धारदार हथियार से वार करने और सिर को दीवार अथवा जमीन पर पटक-पटक कर हत्या करने की बात सामने आई है।

Share
Leave a Comment