यूपी के मेरठ में माहौल खराब करने की कोशिश का मामला सामने आया है, जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने शादी समारोह में डांस कर रही युवतियों के साथ छेड़छाड़ की है। जब इसका विरोध किया गया तो आरोपी लाठी डंडे लेकर आ गए और हमला कर दिया। इस दौरान वहां चींख-पुकार मंच गई। युवतियां, महिलाएं और दूल्हा समेत अन्य लोगों ने किसी तरह दुकानों और घरों में घुसकर जान बचाई।
जानकारी के अनुसार मामला ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के पूर्वा इलाही का है, जहां सैनियों की धर्मशाला के रहने वाले एक युवक की घुड़चढ़ी थी। बारात जैसे ही कोतवाली थाना क्षेत्र के बनियापड़ा क्षेत्र पहुंची तो वहां कुछ असामाजिक तत्व बारात में शामिल हो गए। आरोपियों ने बारात में डांस कर रहीं युवतियों और महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगे। जब बारातियों ने इसका विरोध किया तो बड़ी संख्या में आरोपी वहां लाठी डंडे लेकर आ गए और बारातियों पर हमला कर दिया।
किसी तरह से लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सरफराज, राजा, चिड़िया, सादमान, अय्यूब, अनस, अजीम, आरिफ के खिलाफ केस दर्ज करने की शिकायत मिली है। थाना मवाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ