सहारनपुर जिला पुलिस ने खनन माफिया और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर एक और मामला दर्ज किया है, आरोपी पर सुहेल नाम के युवक पर हाजी के पुत्र वासिल द्वारा जानलेवा हमला करने का साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।
एसएसपी विपिन ताडा के मुताबिक सहारनपुर के ग्रामीण क्षेत्र कोतवाली की मंडी समिति रोड स्थित मदनपुरी कॉलोनी निवासी सुहेल ने एक मामला बेहट कोतवाली में दर्ज कराया है। रिपोर्ट में सुहेल ने बताया कि गुरुवार को वह विकास नगर से अपनी रिश्तेदारी में गया था। रात करीब को लौटते वक्त बेहट बिजलीघर के पास पीछे से पल्सर बाइक पर सवार वासिल ने उसे रोक लिया और उसने तमंचा निकालकर उस पर फायर कर दिया। बचाव करते हुए वह बाइक समेत नीचे गिर गया और उसे गंभीर चोट लगी है। हमलावर ने उसे धमकी देते हुए कहा, कि हाजी इकबाल के खिलाफ जाने का यही नतीजा है। वासिल दूसरा फायर करने ही वाला था, वह किसी तरह बचकर भाग निकला। वासिल पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल का करीबी रिश्तेदार है।
बेहट पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला, उनके भाई महमूद अली, तीन बेटे जावेद, अफजाल, वाजिद के साथ साथ हमला करने वाले वासिल के खिलाफ हमला करवाने और हत्या के प्रयास का रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मिर्जापुर ने हमलावर वासिल पुत्र इकबाल निवासी मिर्जापुर को शुक्रवार की सुबह कासमपुर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस व पल्सर बाइक भी बरामद की गई है।
गौरतलब है कि पुलिस हाजी इकबाल के भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली और उनके चार बेटों जावेद, अफजाल, अलीशान और वाजिद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि हाजी इकबाल वांछित चल रहा है, जिस पर 50 हजार का इनाम घोषित है।
टिप्पणियाँ