पूर्व विधायक और मायावती सरकार में मंत्री रह चुके हाजी याकूब की गिरफ्तारी नौ माह से नहीं हो पाई है। गंभीर मामलों में दर्ज मुकदम्मों के बावजूद पुलिस के हाथ हाजी याकूब कुरैशी नहीं लग पाया है। जबकि उनके बेटे पुलिस के हाथ लग चुके हैं।
मेरठ एसएसपी रोहित सजवान ने कहा कि हाजी कुरैशी की तलाश में पुलिस जुटी है, जल्द ही वो पुलिस की गिरफ्त में होंगे, उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम लगातार उनका पीछा कर रही है और वे दबिश से पहले वहां से फरार हो जा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाजी कुरैशी,इंटरनेट और मैसेंजर कॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनकी अपने पुत्र से बातचीत होती रही है और वो कॉल करते ही अपना ठिकाना बदल लेते हैं। एसएसपी के मुताबिक अमेरिका से इंटरनेट और मैसेंजर कॉल की डिटेल्स निकलवाई जा रही है।
तीस मार्च को मेरठ में अवैध मीट पैकेजिंग कारखाने को पुलिस ने सीज किया था ,उस वक्त यहां के फ्रिज में करीब चार करोड़ का मीट पड़ा गया था। बता दें ये कारखाना बिना सरकार की अनुमति से चल रहा था। पुलिस ने इस कारखाने को चलाने वाले सत्रह लोगो को नामजद किया। जिसमें हाजी कुरेशी को मुख्य आरोपी बनाया गया था। इस मामले में सात लोग गिरफ्तार किए गए थे।
हाजी कुरेशी के एक निजी अस्पताल को भी पुलिस ने सीज किया था, ये अस्पताल भी बिना सरकारी अनुमति के चल रहा था। हाजी के दो बेटे भी गिरफतार हो चुके है, लेकिन अभी तक याकूब नही पकड़े गए है, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
खबर है कि हाजी याकूब अभी तक बीस ठिकाने बदल चुके है और ये मीट कारोबारियों के यहां ही कुछ वक्त के लिए डेरा डालते है फिर निकल जाते है। पुलिस ने अब गिरफ्तारी के लिए अपना शिकंजा कंसने शुरू कर दिए हैं।
एसएसपी द्वारा प्रतिदिन याकूब कुरैशी केस की अपडेट लिए जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ