उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के कमलकोट उड़ी इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। नियंत्रण रेखा के पास से सुरक्षा बलों ने हथियार, गोला-बारूद तथा हेरोइन के 10 पैकेट बरामद किए हैं। इस दौरान किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना की 8आरआर की संयुक्त टीम ने कमलकोट इलाके में तलाशी अभियान के दौरान हथियार, गोला-बारूद और नशीला पदार्थ हेरोइन बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना के 8 आरआर के जवानों की संयुक्त टीम ने उड़ी के कमलकोट इलाके में एलओसी के पास एक आतंकी ठिकाने से दो एके 74 राइफल, दो पिस्टल, 117 एके राउंड और हेरोइन के 10 पैकेट बरामद किए हैं। सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके को घेर कर तलाशी अभियान भी चलाया। वहीं, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ