भोपाल। मध्य प्रदेश में भी समान नागरिक संहिता लागू होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि इसको लेकर एक कमेटी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में एक समान नागरिक संहिता लागू करने के पक्ष में हूं।
मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को बड़वानी जिले के सेंधवा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम चाचरिया में पेसा एक्ट जागरुकता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई बार बड़े खेल हो जाते हैं। खुद जमीन नहीं ले सकते तो किसी वनवासी के नाम से जमीन ले ली। कई बदमाश ऐसे भी आ गए, जो वनवासी बेटी से शादी करके जमीन उसके नाम से ले लेते हैं। कई तो सरपंची का चुनाव लड़वा देते हैं। शादी कर ली, तुम सरपंच बन जाओ और मैं पैसा खा जाऊं। अब मामा ऐसे लोगों को लटकाएगा, छोड़ेगा नहीं। आज मैं जागरण की अलख जगाने आया हूं। बेटी से शादी की और जमीन ले ली। मैं तो इस बात का पक्षधर हूं कि भारत में अब एक समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए। एक देश में दो विधान क्यों। सभी नागरिकों को एक समान अवसर और समानता के लिए ये आवश्यक है।
टिप्पणियाँ