अमेरिका को हैरानी में डालने वाली भविष्य में रक्षा के परिदृश्य से जुड़ी एक ताजा रिपोर्ट से साफ हुआ है कि आने वाले कुछ सालों में चीन अपने परमाणु हथियारों में बेतहाशा वृद्धि करने जा रहा है। वह तेजी से परमाणु विस्तार करने में जुटा है। अगर राष्ट्रपति जिनपिंग की इस ओर यही नीति रही तो बहुत संभावना है कि साल 2035 में यानी आज से 13 साल के अंदर चीन करीब 1,500 परमाणु आयुध भंडार बना चुका होगा।
यह खुलासा करने वाली रिपोर्ट छापी है अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने और इसने अनेक देशों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। रिपोर्ट बताती है कि चीन तेजी से परमाणु विस्तार में जुटा हुआ है। वह अगले दस साल में अपनी परमाणु सामर्थ्य का आधुनिकीकरण करने में पूरी तेजी से लगा हुआ है।
चीन की सेना पीएलए की सैन्य तैयारियों को लेकर पेंटागन की रिपोर्ट बताती है कि अगले एक दशक के दौरान चीन की कम्युनिस्ट सरकार न सिर्फ अपनी परमाणु सामर्थ्य को आधुनिक बना लेगी बल्कि उसमें विविधता लाते हुए उसका विस्तार भी करेगी। पेंटागन की यह रिपोर्ट से पता चलता है कि परमाणु सामर्थ्य को आधुनिक बनाने की भविष्य में होने वाली कोशिशें पहले से बहुत ज्यादा बड़े पैमाने पर होंगी।
अमेरिकी रक्षा विभाग की यह रिपोर्ट आगे बताती है कि चीन जल, थल और और नभ में अपनी परमाणु सामर्थ्य में बढ़ोतरी करने वाला है। बीजिंग इसके लिए जरूरी परमाणु बलों का विस्तार करते हुए मूलभूत ढांचे को खड़ा करने में जुटा है। पेंटागन को लगता है कि चीन के सक्रिय परमाणु आयुध भंडारों का आंकड़ा 400 से भी ज्यादा तक जा पहुंचा है।
टिप्पणियाँ