एक साल से फरार चल रहे पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के घर और यूनिवर्स्टी के बाहर कुर्की के आदेश चिपका दिए गया है। प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर ये नोटिस चिपकाया है तीस दिनों के भीतर न्यायालय में हाजिर होने को कहा है।
हाजी इकबाल पर हरियाणा की महिला ने सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हुए है जिसमे उनके भाई और बेटे जेल जा चुके है। अन्य मामले भी इन पर दर्ज है और दोनो भाईयो के परिवार पर गैंगस्टर लगाई जा चुकी है।
हाजी इकबाल पर पच्चास हजार का ईनाम घोषित है। हाजी इकबाल की अरबों की संपत्ति पर प्रशासन ने पहले से ही ओना शिकंजा कसा हुआ है। इनके खिलाफ ईडी, ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा भी रिकवरी के मामले दर्ज है ।
एसएसपी डा विपिन ताडा के अनुसार हाजी इकबाल की तलाश में दबिश जारी है, हवाई अड्डों में भी सतर्कता बरती जा रही है।उन्होंने बताया कि दिल्ली,उत्तराखंड, हरियाणा,मुंबई, आदि क्षेत्रों में पुलिस टीमें भेजी गई है।
टिप्पणियाँ