उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में कन्वर्जन का एक और मामला प्रकाश में आया है। सराय मीर थाना क्षेत्र के जकहवेली मोहल्ले में बन्द कमरे में भूत – प्रेत बाधा और जीवन के समस्याओं को दूर करने के नाम पर कन्वर्जन कराया जा रहा था । जितेन्द्र राम के घर पर चंगाई सभा के नाम पर लोगों को इकठ्ठा किया गया था। बजरंग दल के पदाधिकारियों को जब इस बात का पता चला तो मौके पर पहुंच कर उन्होंने विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचित कर दिया। कमरे में तलाशी के दौरान ईसाई मिशनरियों से जुड़े पोस्टर, किताब, पर्चे मिले। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सरायमीर थाने में मामले को लेकर तहरीर भी दी है। पुलिस ने 12 लोगो को हिरासत में लिया है।
बजरंग दल के कार्यकर्ता गौरव सिंह ने बताया कि बीनू रघुनाथ नाम का व्यक्ति केरल से आजमगढ़ कन्वर्जन कराने के लिए आया है। बंद कमरे में हिन्दू धर्म के लोगों को बहला फुसला कर प्रलोभन देकर कन्वर्जन करा रहे थे। मौके पर बलिया और बिहार के लोग भी काफी संख्या में मौजूद थे। चंगाई सभा मे हिन्दुओं पर कन्वर्जन का दबाव बनाया जा रहा था। संगठित गिरोह के रूप में ये लोग कार्य करते हैं। ब्रेन वाश करके बताया जाता है कि ईसा मसीह ही गरीबी से निकाल सकते हैं।
सरायमीर थाने की पुलिस का कहना है कि हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। केरल से आये व्यक्ति से आने का मकसद पूछा गया तो वो बातों को घुमा रहा था। बता दें कि जिले में कुछ दिनों पहले फूलपुर इलाके में भी कन्वर्जन का मामला सामने आया था। जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिले के कई गांवों में इस तरह का नेटवर्क फैला हुआ है।
टिप्पणियाँ