श्रद्धा हत्याकांड के आरोपित आफताब पूनावाला को अपने किए पर बिल्कुल भी पछतावा नहीं हो रहा है। उसने कहा है कि अगर उसे फाँसी हुई तो भी वह जन्नत में जाएगा। आफताब ने यह बयान पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद पुलिसकर्मियों को दिया है। आफताब के इस बयान से उसकी कट्टर मानसिकता सामने आई है।
श्रद्धा मर्डर केस : वॉट्सएप चैट और फोटो से आफताब की दरिंदगी का खुलासा, 2020 से बहुत तड़पा रहा था दरिंदा
एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार उसने एक पुलिस अधिकारी से कहा है कि श्रद्धा की हत्या के आरोप में उसे फांसी भी हो जाए तो अफसोस नहीं होगा, क्योंकि जन्नत में जाने पर उसे हूर मिलेगी। इसके आलावा उसने बताया कि बताया श्रद्धा से रिश्ते के दौरान उसके 20 से अधिक हिंदू लड़कियों से संबंध रहे हैं।
श्रद्धा हत्याकांड : गुस्साई भीड़ ने आफताब की वैन पर किया तलवारों से हमला, पुलिस कर्मियों को करनी पड़ी फायरिंग
कई हिंदू लड़कियों के संपर्क में था आफताब
आफताब ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह बंबल एप के माध्यम से हिंदू लड़कियों को ढूंढकर अपने जाल में फंसाता था। श्रद्धा की हत्या करने के बाद वह एक और हिंदू लड़की को अपने कमरे पर लाया था, जिसे उसने श्रद्धा की अंगूठी तोहफे में देकर अपने जाल में फंसाया था। इसके अलावा भी कुछ अन्य हिंदू लड़कियों के वह संपर्क में था।
ऐसी हैवानियत कहां से लाते है ये दरिंदे ? श्रध्दा, निधि और अब कविता, अबु बकर ने पहले सिर काटा फिर काटे दोनों हाथ
पालीग्राफ टेस्ट से पुलिस को मिली मदद
जानकारी के अनुसार आफताब ने पालीग्राफ टेस्ट के दौरान कुछ ऐसे सच बताए हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं। पालीग्राफ टेस्ट में उसने जो बताया है, उससे जांच को आगे बढ़ाने में भी काफी मदद मिल रही है। अब पुलिस नार्को टेस्ट के बाद इन तथ्यों की पुष्टि करना चाहती है। पालीग्राफ टेस्ट की वजह से ही आफताब के घर से पांच चाकू बरामद किए गए है। इसके अलावा उम्मीद है कि जल्द ही अन्य सुबूत भी जुटा लिए जाएंगे।
श्रद्धा मर्डर केस : नार्को टेस्ट में सब राज उगलेगा आफताब, कोर्ट ने पुलिस को दिए ये आदेश
टिप्पणियाँ