सीमा सुरक्षा बल की महिला कर्मियों ने साहस व सजगता दिखाते हुए हेरोइन लेकर आए पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। प्रीती व भाग्यश्री की कर्तव्यपरायणता की हर जगह प्रशंसा की जा रही है।
पाकिस्तान से भारत की सीमा में ड्रोन आने का सिलसिला जारी है। बीती रात सरहद पर से आए ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल ने गिराने में सफलता हासिल की है। खास बात है कि इस बार ड्रोन को मार गिराने वाली 2 महिला जवान हैं। ड्रोन के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल ने हेरोइन की खेप भी बरामद की है। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
अमृतसर के रमदास सेक्टर के अंतर्गत आने वाले सीमा पार मोर्चा (बॉर्डर ओवर पोस्ट) दरिया मूसा गांव चाहढ़पुर में ड्रोन की गतिविधि रात 11 बजे के करीब हुई। सीसुब की सिपाही प्रीति और भाग्यश्री इस दौरान गश्त पर थीं। ड्रोन की आवाज सुनते ही वह दोनों सतर्क हो गईं। दोनों ने तकरीबन 25 चक्र गोलियां चलाईं। भाग्यश्री और समय बाद ड्रोन की आवाज आनी बंद हो गई। इलाके में तलाशी चली तो खेतों में चीन का बना एक हैक्साकॉप्टर मिला, जिससे हेरोइन की खेप बंधी थी। सीसुब अभी तलाशी अभियान चला रहा है।
टिप्पणियाँ