हाजी याकूब के बेटे फिरोज की हुई गिरफ्तारी, अब दूसरे बेटे की तलाश में दबिश

Published by
विशेष संवाददाता

पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पूर्व एमएलसी और बीएसपी सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज को पुलिस ने गिरफ्तार किया। फिरोज पर पच्चास हजार का ईनाम घोषित था और गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है।

मेरठ में मार्च माह में प्रशासन द्वारा सील की गई हाजी याकूब की अवैध मीट फैक्ट्री के बाद से पूरा परिवार फरार चल रहा था, इस मामले में सत्रह लोग नामजद हुए थे जिसमें से सात की गिरफ्तारी हो चुकी है।

नामजद में हाजी के बेटे फिरोज का नाम भी था जिसे मेरठ पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिरोज के भाई इमरान की तलाशी को लेकर दबिश दे रही है। एसएसपी रोहित सजवान ने बताया की हाजी याकूब और उनके परिवार ने अपने खिलाफ दर्ज मामले में पुलिस को कोई सहयोग नहीं किया। जबकि वे जन प्रतिनिधि रहे है।

फिलहाल, पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। अभी उनका एक बेटा फिरोज गिरफ्तार कर लिया गया है। हाजी साहब की संपत्ति कुर्क है अब आगे जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, ये परिवार सात महीने से ज्यादा समय से फरार चल रहा है और इनके द्वारा सभी सम्मानित अदालतों में अग्रिम जमानत की अर्जी दी गई थी सभी जगह ये अर्जी रद्द हुई है।

Share
Leave a Comment
Published by
विशेष संवाददाता

Recent News