श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को नोटिस देकर उनके गृह जिले अनंतनाग में उनके सरकारी आवास को खाली करने को कहा गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। सात अन्य पूर्व विधायक जोकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सरकारी क्वार्टरों में रह रहे हैं, उन्हें नोटिस जारी करके आवास खाली करने को कहा गया है।
इससे पहले 15 अक्टूबर को कश्मीर के संपदा विभाग ने पीडीपी प्रमुख को श्रीनगर के गुप्कार रोड स्थित उनके आधिकारिक फेयर व्यू आवास को खाली करने के लिए नोटिस भेजा था। अधिकारियों ने बताया कि उपायुक्त अनंतनाग के निर्देश पर शनिवार को कार्यकारी मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) ने महबूबा मुफ्ती और तीन अन्य पूर्व विधायकों को उनके सरकारी मकान खाली करने का नोटिस दिया।
पूर्व विधायक मोहम्मद अल्ताफ वानी, पूर्व विधायक अब्दुल रहीम राठेर, पूर्व विधायक अब्दुल मजीद भट और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के सरकारी क्वार्टर नंबर 1, 4, 6 और 7 में रहने वालों को 24 घंटे के भीतर आवास खाली करने को कहा गया है। जिन अन्य लोगों को सरकारी क्वार्टर खाली करने के लिए कहा गया है उनमें पूर्व विधायक अल्ताफ शाह, पूर्व एमएलसी बशीर शाह उर्फ वीरी, पूर्व एमएलसी चौधरी निजामुद्दीन, पूर्व विधायक अब्दुल कबीर पठान और एमसी पार्षद शेख मोहिउद्दीन शामिल हैं।
सरकारी क्वार्टर हाउसिंग कॉलोनी खानाबल में स्थित हैं और निर्धारित समय के भीतर परिसर खाली करने में विफल रहने पर कब्जाधारियों को कानून के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
टिप्पणियाँ