गूगल असिस्टेंट न सिर्फ हिंदी में दर्जनों किस्म के निर्देशों पर अमल करने में बल्कि दूसरे अप्लीकेशंस को एक्सेस करने, अन्य उपकरणों को नियंत्रित करने में भी सक्षम है
डिजिटल उपकरण, सॉफ़्टवेयर तथा रोबोट से चर्चा करना संभव हो गया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर क्लाउड कंप्यूटिंग तथा ध्वनि प्रसंस्करण जैसी तकनीकों की भूमिका है। इस सिलसिले में हमने पिछली बार अमेजॉन के अलेक्सा नामक उपकरण की बात की थी जो हिंदी में दिए जाने वाले निर्देशों को भी समझता है। लेकिन बात अलेक्सा तक सीमित नहीं है।
गूगल असिस्टेंट हिंदी में दर्जनों किस्म के निर्देशों पर अमल करने में सक्षम है और इंटरनेट से सर्च करने या सवाल-जवाब करने से कहीं आगे जा सकता है। मिसाल के तौर पर वह गूगल के कई दूसरे अप्लीकेशंस को एक्सेस करने की भी क्षमता रखता है। जहां अलेक्सा एक हार्डवेयर उपकरण के भीतर समाहित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की नुमाइंदगी करती है, वहीं गूगल असिस्टेंट एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के रूप में आपकी मदद के लिए तैयार है।
आप उसे टेक्स्ट के साथ ध्वनि के जरिए भी निर्देश दे सकते हैं। अगर आपने अपने घर में इंटरनेट आफ थिंग्स का इस्तेमाल करके उसे स्मार्ट होम में तब्दील किया है तो वह घर की बहुत-सी चीजों को नियंत्रित कर सकता है। अगर आपके स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट मौजूद नहीं है तो आज ही उसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए। इन्स्टॉल करने के बाद आपको दो सेटिंग्स करनी होंगी। पहली, अपने एंड्रोइड फोन में हिंदी में वॉइस इनपुट सक्रिय कर लीजिए और दूसरा- सेटिंग्स में जाकर सर्च लैंग्वेज में भी हिंदी को जोड़ लीजिए।
गूगल असिस्टेंट सिर्फ एंड्रोइड स्मार्टफोन में ही नहीं, बल्कि एंड्रोइड से नियंत्रित होने वाले बहुत से उपकरणों में काम करता है। वह गूगल होम नामक उपकरण का भी हिस्सा है जो अमेजॉन की अलेक्सा इको डिवाइस जैसा ही दिखता है। इतना ही नहीं, गूगल असिस्टेंट एंड्रोइड टीवी के साथ-साथ वियरेबल डिवाइसेज (जैसे स्मार्ट घड़ी) और कुछ हेडफोन्स पर भी काम करता है।
इन सभी उपकरणों के जरिए आप न सिर्फ इंटरनेट पर सर्च रिजल्ट हासिल कर सकते हैं बल्कि अपने उपकरणों को कंट्रोल भी कर सकते हैं। इससे कुछ पूछने से पहले इसका नाम बोलने की जरूरत नहीं है। पूछे जा सकने वाले कुछ सवाल इस तरह हैं-
हमारे आसपास के कुछ अच्छे रेस्टोरेंट बताओ आज शाम को बारिश हो सकती है क्या?
दिल्ली से जयपुर जाने में अभी कितने घंटे लगेंगे
आज शाम तीन बजे मैं क्या कर रहा हूं (अगर आपने गूगल कैलेंडर में विवरण दिया हुआ है तो जवाब मिलेगा)
शाम को मुझे पार्टी में जाना है। शाम सात बजे का अलार्म
लगा दो।
जीमेल को ओपन करो
अरिजीत सिंह का एक अच्छा गाना सुनाओ
इंग्लैंड और पाकिस्तान की क्रिकेट सीरीज का नतीजा क्या रहा?
ऐसे सभी सवालों के जवाब गूगल असिस्टेंट बखूबी देता है। आप समझ सकते हैं कि वह न सिर्फ यूजर के द्वारा पूछे गए सवालों को पहले समझता है और फिर उनके जवाब इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के आधार पर तलाशता है। अंत में वह हिंदी में बोलकर जवाब भी देता है। इस प्रक्रिया में कई तरह की इंटेलिजेंस काम करती है जिसमें ध्वनि प्रसंस्करण से लेकर मशीन अनुवाद और इंटरनेट सर्च से लेकर तमाम किस्म की गणनाएं भी शामिल हैं।
कोटार्ना: माइक्रोसॉफ़्ट की कोटार्ना भी एक एप्लीकेशन के रूप में आपकी मदद करती है। वह विंडोज 10 में उपलब्ध है। वह भी दूसरे आभासी सहायकों की ही तरह आपके कंप्यूटर को एक्सेस करने में सक्षम है, उसके भीतर मौजूद एप्लीकेशनों, सॉफ्टवेयरों आदि को खोलने में सक्षम है, टाइपिंग भी कर सकती है और इंटरनेट सर्च तथा तमाम गणनाएं तो करती ही है। कोटार्ना में हिंदी का समर्थन सीमित है लेकिन उसमें हिंदी में अनुवाद करने, टेक्स्ट लिखने और बोलने की क्षमता है। आप उससे अंग्रेजी शब्दों या वाक्यों के हिंदी अनुवाद करवा सकते हैं। तब वह न सिर्फ उन्हें लिखकर बताती है बल्कि बोलकर भी जवाब देती है।
सिरी : एप्पल का सिरी फिलहाल हिंदी में काम नहीं करता। सन् 2012 में एक डेवलपर कुणाल कौल ने एक प्रयोग किया था जिसमें उन्होंने सिरी को गूगल वॉइस सर्वर से कनेक्ट किया था और उसके बाद उनके हिंदी में पूछे हुए प्रश्नों का सिरी भी हिंदी में जवाब देती थी। लेकिन यह एप्पल की तरफ से जारी किया गया आॅफिशियल फीचर नहीं था बल्कि एक किस्म का हैक था। आज सिरी भारतीय लहजे वाली अंग्रेजी को तो समझती है लेकिन हिंदी में अभी तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
(लेखक माइक्रोसॉफ़्ट में निदेशक-भारतीय भाषाएं और सुगम्यता के पद पर कार्यरत हैं। लेख में व्यक्त विचार निजी हैं)
टिप्पणियाँ