खालिस्तान समर्थक वारिस पंजाब दे संगठन के स्वयंभू जत्थेदार अमृतपाल की विषाक्त जुबान के आधार पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक चैनल के साथ साक्षात्कार में उसने कहा कि ये लोग 12 बोर, 32 बोर करते रहते हैं, जो हथियार अभी शो नहीं किए उसे देख कर तो ये जहर ही खा लेंगे।
लुधियाना में थाना डिवीजन नंबर 5 में पुलिस ने विषाक्त भाषण देने पर ये मामला दर्ज किया है। आरोपी ने हथियारों को प्रोत्साहित करने, हथियार भण्डार करने और कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग़ को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी अमृतपाल सिंह महिरों मोगा जिले के गांव का रहने वाला है। अभी वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
सहायक पुलिस आयुक्त (गुप्तचर) सुमित सूद भाईबाला चौक पर गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि अमृतपाल सोशल मीडिया और एक चैनल पर साक्षात्कार दे रहा है। जिसमें वह 21 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस प्रधान राजा वडि़ंग के एक ट्वीट के विरोध में कह रहा है कि ये लोग 32 बोर, 12 बोर देख कर ही चिल्लाने लग जाते हैं। जो हथियार अभी शो नहीं किए, उन्हें देख कर तो ये लोग जहर ही खा लेंगे।
पुलिस के मुताबिक इस तरह की बातचीत करके अमृतपाल ने पंजाब का माहौल खराब किया है। वहीं वह युवा पीढ़ी को बहला-फुसला रहा है। इसी के साथ भडक़ाऊ शब्दावली का प्रयोग करके पंजाब कांग्रेस प्रधान वडि़ंग को मारने की धमकी देकर सरेआम हथियारों को प्रोत्साहित कर रहा है। वह हथियारों के प्रदर्शन व भण्डार होने की बात भी कह रहा है। थाना पुलिस ने सुमित सूद के बयानों पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी होना बाकी है।
टिप्पणियाँ