दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले को लेकर बुधवार शाम को खबरें आ रही थीं कि 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है, लेकिन कुछ देर बाद उनकी बेटी का बयान आया कि वो जिंदा हैं, हालांकि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस खबर के बाद अभिनेता के परिजन और चाहने वालों ने राहत की सांस ली।
दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई ने गुरुवार तड़के करीब 3:18 ट्वीट किया। जिसमें एजेंसी ने विक्रम गोखले की बेटी का बयान जारी करते हुए लिखा, ‘विक्रम गोखले की हालत नाजुक है और अभी भी लाइफ सपोर्ट पर हैं, उनका निधन नहीं हुआ है। उनके लिए प्रार्थना करते रहें।’
लोग देने लगे थे श्रद्धांजलि
बुधवार को गोखले के निधन की अफवाह फैलते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस के साथ बॉलीवुड कलाकारों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देने का तांता लग गया था। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट किया कि, ‘विक्रम गोखले सर द्वारा निभाई गई उनकी भूमिकाओं में काफी गंभीरताएं थीं। वह हमेशा डटे रहे। मुझे उनके साथ स्क्रीन टाइम शेयर करने का सौभाग्य मिलाद्ध उनका जाना बेहद दुखद है।
हिंदी और मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने 26 साल की उम्र में साल 1971 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। उन्होंने अमिताभ बच्चन संग ‘परवाना’ फिल्म में काम किया। साथ ही इन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता की भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने ‘भूल भुलैया’, ‘दिल से’, ‘दे दना दन’, ‘हिचकी’, ‘निकम्मा’ और अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
टिप्पणियाँ