देव संस्कृति विश्वविद्यालय का छठा दीक्षान्त समारोह

देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आध्यात्मिकता और आधुनिकता का समन्वय दिखता है। यह नई पीढ़ी को दिशा देने वाला विश्वविद्यालय है।

Published by
WEB DESK

गत दिनों देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार का छठा दीक्षान्त समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि थे लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला और अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पंड्या ने की। इस अवसर पर 2017 से 2022 तक के 2,659 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गईं।

इस अवसर पर श्री ओम बिरला ने कहा कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आध्यात्मिकता और आधुनिकता का समन्वय दिखता है। यह नई पीढ़ी को दिशा देने वाला विश्वविद्यालय है।

वहीं डॉ. प्रणव पंड्या ने कहा कि यह एकमात्र विश्वविद्यालय है, जहां प्राचीन काल की तरह ज्ञानदीक्षा की परम्परा अपनाई गई है। समारोह को विश्वविद्यालय के कुलपति श्री शरद पारधी और उपकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने भी संबोधित किया।

Share
Leave a Comment