ईरान में जारी हिजाब विरोधी प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। अब ईरान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने अपने देश का राष्ट्र गान गाने से मना कर दिया है। जिसकी वजह हिजाब विरोधी प्रदर्शन बताया जा रहा है। दरअसल, सोमवार को कतर के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में ईरानी टीम फीफा विश्व कप का अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने जा रही थी। इस दौरान जब ईरान का राष्ट्र गान बजाया गया तो सभी शुरुआती 11 खिलाड़ी खामोश खड़े रहे।
ईरान : एक्ट्रेस ने हिजाब उतारकर सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ईरान में 16 सितंबर से हिजाब के विरोध में प्रदर्शन जारी है। बीते दिन 52 वर्षीय एक फिल्म स्टार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था क्योंकि उसने बिना हिजाब के सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था।
ईरान : नहीं थम रही हिंसा व आगजनी, गोलीबारी में 7 लोगों की मौत
बता दें कि हिजाब न पहनने पर 13 सितंबर को 22 वर्षीय छात्रा महसा अमिनी को पुलिस ने हिरासत में लिया था। पुलिस हिरासत में ही 17 सितंबर को छात्रा की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ईरान में विरोध-प्रदर्शन और तेज हो गया, जो अभी भी जारी है। वहां पिछले दो महीने में कम से कम 344 लोगों की जान गई है, जबकि 15,820 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि 1979 में इस्लामी क्रांति के बाद ईरान को यह दूसरे सबसे बड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
टिप्पणियाँ