दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी ने एक स्टिंग जारी कर आम आदमी पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने का बड़ा आरोप लगाया है। जिसके बाद दिल्ली में सियासी भूचाल आ चुका है। बीजेपी ने स्टिंग वीडियो जारी कर कहा की ‘आप’ के शीर्ष नेता चुनाव लड़ने के लिए टिकट के बदले मोटी रकम मांग रहे हैं। ‘आप’ नेता बिंदु श्रीराम ने आरोप लगाते हुए बताया कि पार्टी ने उनसे टिकट के नाम पर 80 लाख रुपए मांगे थे। वहीं इस मामले में बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए, एक और स्टिंग वीडियो जारी किया है। जिसमें बीजेपी ‘आप’ पर एमसीडी चुनाव में टिकट के बदले उम्मीदवारों से पैसे लेने का आरोप लगाया है। ‘आप’ नेता बिंदु श्रीराम द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो बीजेपी ने जारी किया है। बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप नेता बिंदु रोहिणी डी से टिकट मांग रही थी। जिसके बदले में उनसे 80 लाख रुपए की मांग की गई। आप के इस स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी करने के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के कई और बड़े नेताओं पर भी इस भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है।
आम आदमी पार्टी के स्टिंग का वीडियो जारी
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज मैं केजरीवाल के खिलाफ बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं। आप नेता बिंदु श्रीराम ने जिस तरह से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी वो सराहनीय है। संबित पात्रा ने कहा कि आज एक और स्टिंग का वीडियो सामने आया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्टिंग करने की शुरुआत की थी। अब जो स्टिंग सामने आया वो बेहद चौंकाने वाला है।
80 लाख रुपए में टिकट का किया सौदा
स्टिंग को लेकर संबित पात्रा ने कहा कि वीडियो में 80 लाख रुपए में टिकट का सौदा होना दिख रहा है, इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है कि सीट की बुकिंग हो गई है, यदि अपनी सीट बुक करानी है, तो पूरा पैसा अभी दिया जाए। बीजेपी के अनुसार कुल 82 लाख रुपए लेने की बात तय हुई। जिसमें पहले 21 लाख रुपए, दोबारा 40 लाख और तीसरी बार 21 लाख देने की बात तय की गई है। इतना ही नहीं वीडियो में तीसरी बार दिए गए 21 लाख की किस्त में से 10 लाख कैश और 11 लाख रुपए का चेक आम आदमी पार्टी के नाम से देने की बात तय की गई दिखाया गया है।
‘आप’ पर बिंदु श्रीराम ने लगाए गंभीर आरोप
स्टिंग करने वाली महिला बिंदु श्रीराम ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में टिकट बेच रही है। जिसको लेकर मैंने हिम्मत की और ये स्टिंग वीडियो बनाया। जिसके बाद मैंने दुर्गेश पाठक को इसके बारे में बताया, लेकिन उन्होंने इसमें कोई मदद नहीं की, बिंदु श्रीराम ने कहा कि ये कोई छोटा गैंग नहीं है, यहां ऊपरी सिरे से लेकर नीचे तक सब भ्रष्टाचारी हैं, वहीं इस गैंग के सरदार जो अरविंद केजरीवाल हैं, वो पैसेवालों को टिकट बेच रहे हैं, और कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं करते हैं।
टिप्पणियाँ