जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। श्रीनगर के शाल्टेंग इलाके में सुरक्षाबलों ने रविवार को हथियारों की एक बड़ी खेप के साथ तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि तीनों आतंकियों को एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि सेना की 2 आरआर और श्रीनगर पुलिस ने श्रीनगर के बाहरी इलाके से गिरफ्तार तीन आतंकियों के पास से तीन एके राइफल, दो पिस्तौल, नौ मैगजीन और दो सौ राउंड बरामद किए गए है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://twitter.com/KashmirPolice/status/1594193004969209856
बता दें कि बाते शुक्रवार को भी रात में कलाल सेक्टर में पाकिस्तानी सीमा की ओर से आतंकियों का एक समूह भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में था, जिसमें एक आतंकी को ढेर कर दिया गया था।
टिप्पणियाँ