रायबरेली : युवती पर जबरन कन्वर्जन और निकाह का दबाव बनाया, परिवार को मार डालने की धमकी

एसडीएम ने थानाध्यक्ष को जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया, सीओ ने बताया कि प्रकरण को प्राथमिकता से देखा जा रहा है

Published by
WEB DESK

रायबरेली। जनपद में एक युवती ने मुस्लिम युवक पर कन्वर्जन और निकाह के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है। एसडीएम ने खीरो थानाध्यक्ष को जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया है।

खीरो थाना क्षेत्र के रायगढ़ गांव निवासी पीड़ित युवती लालगंज स्थित पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा है। उसका कहना है कि मुस्लिम समुदाय का युवक उसे काफी दिन से परेशान कर रहा है। वह कन्वर्जन और निकाह के लिए दबाव बना रहा है। वह कहता है कि यदि उसकी बात नहीं मानी तो वह पूरे परिवार को मार डालेगा।

पीड़िता ने समाधान दिवस में अधिकारियों को जब आपबीती सुनाई तो एसडीएम ने थानाध्यक्ष को तत्काल मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पीड़िता का कहना है कि इससे पूर्व उसने पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सीओ महिपाल पाठक ने बताया कि प्रकरण गंभीर है, इसे प्राथमिकता के आधार पर देखा जा रहा है।

Share
Leave a Comment